फ्री फायर का मालिक कौन है – Free Fire Ka Malik Kaun Hai

देखिये फ्री फायर का मालिक कौन है और फ्री फायर गेम किस देश का है यदि आप Free Fire Game से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

फ्री फायर का मालिक कौन है

फ्री फायर गेम की ओनरशिप Garena नाम की कंपनी के पास है जो की सिंगापुर की कंपनी है. इस गेम को 30 सितम्बर 2017 को लॉन्च किया गया था. भले ही पब्जी गेम की पूरी दुनिया में लोकप्रियता हो लेकिन Free Fire भी अपने आप में एक काफी बड़ा गेम है. जो लगभग पूरी दुनिया में खूब खेला जाता है यह गेम एंड्राइड और IOS दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. फ्री फायर का मुख्यालय कहाँ है?

    इसका मुख्यालय सिंगापूर में है.

  2. Free Fire गेम कब लॉन्च हुआ था?

    फ्री फायर 30 सितम्बर 2017 को ऑफिशियली लॉन्च किया किया गया था और इस गेम को बनाने वाली कंपनी Garena इसकी शुरुआत साल 2009 में सिंगापूर में हुई थी तब से लेकर यह कंपनी 30+ गेम बना चुकी है.

  3. फ्री फायर किस देश का गेम है?

    इस गेम को बनाने वाली कंपनी Garena सिंगापूर की है इसलिए यह गेम भी सिंगापूर का है.

  4. Free Fire का ओनर कौन है?

    फ्री फायर को बनाने वाली कंपनी Garena है और इस कंपनी के मालिक Forrest Li है.

  5. फ्री फायर का CEO कौन है?

    इसके सीईओ इस कंपनी के मालिक Forrest Li ही है.

1 thought on “फ्री फायर का मालिक कौन है – Free Fire Ka Malik Kaun Hai”

  1. really thanku so much for sharing this informative article with us.

    bahut achchi jaankari share ki hai aapne . thanku

    Reply

Leave a Comment