देखिये आज अंबुजा सीमेंट रेट क्या है और घर बनाने के लिए कौन सी सीमेंट सबसे अच्छी होती है. यदि आप Ambuja Cement से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
अंबुजा सीमेंट रेट
Ambuja कंपनी की सीमेंट का प्राइस आज करीब 425 रुपए प्रति बैग है. वैसे अम्बुजा सीमेंट की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने के लिए मिलता रहता है. अगर अंबुजा की सबसे बेस्ट सीमेंट की बात की जाये 53 ग्रेड की सीमेंट सबसे अच्छी होती है. इसके अलावा घर बनाने में 43 ग्रेड की सीमेंट का भी काफी ज्यादा उपयोग किया जाता है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
अंबुजा सीमेंट का प्राइस क्या है?
आज अंबुजा सीमेंट का रेट 425 रुपए पर बैग है.
-
Ambuja Railcem सीमेंट का रेट क्या है?
53 ग्रेड रेलसेम अंबुजा सीमेंट का प्राइस 460 रुपए प्रति बैग है.
यह भी पढ़े: