कोका कोला का मालिक कौन है – Coca Cola Ka Malik Kaun Hai

देखिये कोका कोला का मालिक कौन है और कोका कोला किस देश की कंपनी है यदि आप Coca Cola Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

कोका कोला का मालिक कौन है

कोका कोला का मालिक Asa Griggs Candler है. इनके द्वारा इस कंपनी की शुरुआत 9 जनवरी 1892 में अमेरिका के Georgia राज्य के Atlanta सिटी से की गई थी. Coca Cola अमेरिका की कोल्ड ड्रिंक्स व बेवरीज कंपनी है जिनका नाम दुनिया में काफी पॉपुलर है. कोल्ड ड्रिंक्स के लिए यह कंपनी काफी जानी जाती है लोगों को इनका प्रोडक्ट बहुत ज्यादा पसंद है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. कोका कोला कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?

    इसका मुख्यालय अमेरिका के Georgia स्टेट की Atlanta सिटी में है.

  2. Coca Cola की शुरुआत कब हुई थी?

    कोका कोला की शुरुआत 29 जनवरी 1892 में अमेरिका की एटलांटा सिटी से की गई थी.

  3. कोका कोला किस देश की कंपनी है?

    यह अमेरिका की कोल्ड ड्रिंक्स निर्माता कंपनी है.

  4. Coca Cola कंपनी का ओनर कौन है?

    इस कंपनी का ओनर Asa Griggs Candler है. इनका जन्म 30 दिसम्बर 1851 को अमेरिका में हुआ था और इनका देहान्त 12 मार्च 1929 में हुआ था जिसके बाद इस कंपनी को इनके फॅमिली मेम्बर देख रहे है. इनकी पत्नी का नाम Lucy Elizabeth Howard था.

  5. कोका कोला कंपनी का CEO कौन है?

    Coca-cola के सीईओ James Quincey है और ये 1 मई 2017 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

Leave a Comment