देखिये ड्रीम 11 का मालिक कौन है और ड्रीम 11 किस देश की कंपनी है यदि आप Dream11 Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
ड्रीम 11 का मालिक कौन है
Dream11 का मालिक भावित शेठ और हर्ष जैन है. इसकी शुरुआत 2008 में की गई थी यह भारतीय सपोर्ट प्लेटफार्म है जहाँ पर क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल और कबड्डी जैसे गेम खेल सकते है. Dream11 साल 2019 में भारत का नंबर 1 गेम बन गया था. साल 2020 के अनुसार ड्रीम 11 कंपनी में करीब 542 कर्मचारी काम कर रहे थे.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
ड्रीम 11 कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?
इसका मुख्यालय मुंबई, महारास्ट्र में है.
-
Dream11 की शुरुआत कब हुई थी?
ड्रीम 11 की शुरुआत साल 2008 में की गई थी. और इस समय यह भारत का नंबर 1 गेम बन चूका है.
-
ड्रीम 11 किस देश की कंपनी है?
यह भारत की गेमिंग कंपनी है इसमें कोई भी व्यक्ति क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी और बास्केटबॉल जैसी गेम ऑनलाइन खेल सकते है.
-
Dream11 का ओनर कौन है?
इस गेम के मालिक Bhavit Sheth और Harsh Jain है.
-
ड्रीम 11 कंपनी का CEO कौन है?
Dream11 के सीईओ Harsh Jain है और ये इस कंपनी के मालिक भी है.