हॉलमार्क गोल्ड रेट टुडे 916 – Hallmark Gold Rate Today 2024

देखिये हॉलमार्क गोल्ड रेट टुडे क्या है और हॉलमार्क किया हुआ सोना कितने कैरेट का होता है. यदि आप Hallmark Gold से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

हॉलमार्क गोल्ड रेट टुडे

हॉलमार्क सोने का रेट 7160 रुपए प्रति ग्राम है. वैसे सोने का प्राइस प्रति दिन घटता बढ़ता रहता है. लेकिन हाल ही में गोल्ड का रेट काफी हद तक बढ़ा है. ज्यादातर सोने की कीमत शादी विवाह के सीजन में अधिक बढ़ती है क्योंकि उस समय भारी मात्रा में सोने की खरीदारी की जाती है.

GoldRate/Gram
916 Hallmark Gold Rate Today (22 Carat)Rs. 7160
750 Hallmark Gold Rate Today (18 Carat)Rs. 5790
833 Hallmark Gold Rate Today (20 Carat)Rs. 6260
999 Hallmark Gold Rate Today (24 Carat)Rs. 7750

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. 916 गोल्ड का रेट क्या है?

    हॉलमार्क Bis 916 का आज का रेट 7160 रुपए प्रति ग्राम है.

  2. सोने पर हॉलमार्क का निशान कैसा होता है?

    हॉलमार्क किये हुए सोने की पहचान करने के लिए उस पर Bis की मुहर और गोल्ड की शुद्धता निर्धारित करने वाली संख्या को चेक करना होता है. जैसे यदि सोना 22k का है तो उस पर Bis की मुहर के साथ 916 नंबर लिखा हुआ मिलेगा इससे यह पहचान होती है की अपने जो भी गोल्ड ख़रीदा है वह प्योर 22 कैरेट का है.

  3. कोलकाता में हॉलमार्क सोने का भाव क्या है?

    Kolkata में हॉलमार्क गोल्ड का रेट 7130 रुपए 1 ग्राम का है.

  4. मुंबई में आज हॉलमार्क गोल्ड का प्राइस कितना है?

    Mumbai में हॉलमार्क गोल्ड का प्राइस 7140 रुपए प्रति ग्राम है.

  5. दिल्ली में हॉलमार्क सोने का रेट क्या है?

    Delhi में हॉलमार्क सोने की दर 7170 रुपए ग्राम है.

यह भी पढ़े:

1 ग्राम सोने का रेट

1 तोला सोना कितने का है

Leave a Comment