जिंदल स्टेनलेस स्टील प्राइस – Jindal Stainless Steel Price Today 2024

देखिये आज का ताजा जिंदल स्टेनलेस स्टील प्राइस क्या है और Steel Sheet 304, Steel Railing 304 व Steel Pipe 304 के रेट की लिस्ट यहाँ देख सकते है. यदि आप Jindal Stainless Steel से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

जिंदल स्टेनलेस स्टील प्राइस

Jindal कंपनी के स्टील का प्राइस लगभग 215 रुपए प्रति किलो है. वैसे स्टेनलेस स्टील का भाव निर्भर करता है की आप किस फॉर्म में खरीद रहे है जैसे पाइप और रेलिंग के अनुसार स्टील का रेट अलग होता है. वैसे ही हर तरह से स्टील की कीमत निर्भर करती है परन्तु फिर भी यहाँ पर बताये गए रेट से आपको एक अनुमान हो जायेगा की इस समय मार्किट में जिन्दल के स्टील मूल्य क्या है. इसके अलावा Steel Railing 304 व Steel Pipe 304 का ताजा रेट आगे देखने के लिए मिल जायेगा.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. जिंदल स्टील रेलिंग 304 का प्राइस क्या है?

    Jindal Steel Railing 304 का प्राइस करीब 250 रुपए प्रति किलो है.

  2. Jindal स्टील पाइप 304 का प्राइस क्या है?

    जिन्दल Steel Pipe 304 का प्राइस करीब 230 रुपए प्रति किलो है.

यह भी पढ़े:

जिंदल सरिया प्राइस

कामधेनु सरिया का रेट

Leave a Comment