देखिये आज लोहा स्क्रैप रेट का क्या चल रहा है और कबाड़ी आयरन स्क्रैप को किस भाव में खरीदता है. यदि आप Iron Scrap Rate से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
लोहा स्क्रैप रेट
मार्किट में लोहा स्क्रैप का रेट करीब 30 से 40 रुपए प्रति किलो का है. क्योंकि पिछले कुछ दिनों में नए लोहे के भाव में काफी तेजी आई है जिसके कारण आयरन स्क्रैप का भाव भी बढ़ गया है. वैसे स्क्रैप की कीमत उसके आकार और लोहे के प्रकार पर निर्भर करती है. परन्तु कबाड़ी वाले आयरन स्क्रैप को लगभग इसी प्राइस में खरीद रहे है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
कबाड़ी लोहा का रेट क्या है?
मार्किट में मौजूद कबाड़ी वाले आयरन स्क्रैप को लगभग 30 से 40 रुपए प्रति किलो है.
-
आज आयरन स्क्रैप का प्रति क्विंटल का भाव क्या है?
आयरन स्क्रैप की मार्किट कीमत 3000 से 4000 रुपए प्रति क्विंटल है.
यह भी पढ़े: