देखिये ज़ूम ऐप का मालिक कौन है और ज़ूम ऐप किस देश की कंपनी है यदि आप Zoom App से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
ज़ूम ऐप का मालिक कौन है
ज़ूम का मालिक एरिक युआन है. इनका जन्म 20 फरवरी 1970 को चाइना में हुआ था ज़ूम अमेरिका की विडियो कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी है. Zoom शुरुआत 21 अप्रैल 2011 में अमेरिका से की गई थी यह एक पीर टू पीर क्लाउड सॉफ्टवेर है जिसके माध्यम से ऑनलाइन विडियो चैट कर सकते है इसका ज्यादातर यूज़ ट्रेनिंग और स्टडी के लिए किया जाता है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
ज़ूम कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?
इसका मुख्यालय अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में है.
-
Zoom की शुरुआत कब हुई थी?
ज़ूम की शुरुआत 21 अप्रैल 2011 को यूनाइटेड स्टेट से की गई थी.
-
ज़ूम किस देश की कंपनी है?
यह अमेरिका की कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी है. इसके माध्यम से विडियो चैट कर सकते है इसका इस्तेमाल ऑनलाइन स्टडी करवाने के लिए किया जाता है.
-
Zoom का ओनर कौन है?
इस ऐप का ओनर Eric Yuan है. ये चाइना और अमेरिका के बिज़नेसमेन व्यक्ति है.
-
ज़ूम कंपनी का CEO कौन है?
Zoom App के सीईओ एरिक युआन है और ये 2011 से इस पद का कार्य संभाल रहे है.