देखिये डाबर कंपनी का मालिक कौन है और डाबर किस देश की कंपनी है यदि आप Dabur Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
डाबर कंपनी का मालिक कौन है
डाबर कंपनी का मालिक एस.के बर्मन है. इस कंपनी की शुरुआत 1884 में की गई थी यह आयुर्वेदिक दवाईयां और नेचुरल प्रोडक्ट का निर्माण करती है. इसकी सालाना कमाई करीब 9000 करोड़ रुपए है और डाबर कंपनी का हैड ऑफिस गाज़ियाबाद, उत्तरप्रदेश में है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
डाबर कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?
इसका मुख्यालय भारत में उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद शहर में है.
-
Dabur कंपनी की स्थापना कब हुई थी?
डाबर कंपनी की सन 1884 में भारत से हुई थी.
-
डाबर किस देश की कंपनी है?
यह भारत की मल्टीनेशनल कांसुमेर गुड्स कंपनी है यह आयुर्वेदिक दवाईयां और नेचुरल प्रोडक्ट बनाती है.
-
Dabur कंपनी का ओनर कौन है?
इस कंपनी के मालिक S.K. Burman है.
-
डाबर कंपनी का CEO कौन है?
Dabur company के सीईओ Mohit Malhotra है और ये 1 अप्रैल 2019 से इस पद पर कार्य कर रहे है.