देखिये फेरारी का मालिक कौन है और फेरारी किस देश की कंपनी है यदि आप Ferrari Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
फेरारी का मालिक कौन है
Ferrari कंपनी के मालिक Enzo Ferrari है. इनका जन्म 18 फरवरी 1898 को मोडेना इटली में हुआ था और इनका देहान्त 14 अगस्त 1988 को इटली में हुआ था ये इस कंपनी के फाउंडर थे और इस समय फेरारी का ओनर Exor कंपनी है. Ferrari की शुरुआत 1947 में इटली से हुई थी यह एक स्पोर्ट्स लक्ज़री कार निर्माता कंपनी है.
Enzo Ferrari की कंपनी ने पहली स्पोर्ट्स कार 1940 में बनाई थी और 1947 में पहली पहली फेरारी बैज वाली कार बनाई थी.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
फेरारी कंपनी का मुख्यालय कहां है?
कंपनी का मुख्यालय Maranello, Italy में है.
-
Ferrari की स्थापना कब हुई?
फेरारी की पहली कार 1947 में बनाई गई थी और Ferrari कंपनी की स्थापना 1939 में हुई थी. और कंपनी ने अपनी पहली 1940 में बनाई थी.
-
फेरारी किस देश की कंपनी है?
यह इटली की लक्ज़री स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी है जिसकी शुरुआत Enzo Ferrari ने की थी और अब यह कंपनी Exor कंपनी के अंडर आती है यानि Exor कंपनी Ferrari की पैरेंट कंपनी है.
-
Ferrari का ओनर कौन है?
इस कंपनी का ओनर Exor कंपनी है.
-
फेरारी कंपनी का CEO कौन है?
Ferrari के सीईओ John Elkann है और ये 10 दिसम्बर 2020 से इस पद पर कार्य कर रहे है.
ये भी पढ़े: