देखिये लेंबोर्गिनी का मालिक कौन है और लेंबोर्गिनी किस देश की कंपनी है यदि आप Lamborghini Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
लेंबोर्गिनी का मालिक कौन है
Lamborghini के मालिक Ferruccio Lamborghini है. इनका जन्म 28 अप्रैल 1916 को इटली में हुआ था और इनका देहान्त फ़रवरी 1993 को इटली के पेरुगिया शहर में हुआ था. लेंबोर्गिनी लग्जरी स्पोर्ट्स कार व एसयूवी आधारित कार निर्माता कंपनी है जो इटली में स्थित है इसकी मूल कंपनी ऑडी है. Lamborghini कंपनी की शुरुआत मई 1963 में की गई थी.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
लेंबोर्गिनी कंपनी का मुख्यालय कहां है?
कंपनी का मुख्यालय Sant Agata Bolognese, Italy में है.
-
Lamborghini की स्थापना कब हुई?
लेंबोर्गिनी कंपनी की स्थापना 1963 में की गई थी.
-
लेंबोर्गिनी किस देश की कंपनी है?
यह इटली की स्पोर्ट्स व एसयूवी आधारित कार निर्माता कंपनी है.
-
Lamborghini का ओनर कौन है?
इस कंपनी के ओनर Ferruccio Lamborghini है.
-
लेंबोर्गिनी का CEO कौन है?
Lamborghini कंपनी के सीईओ Stephan Winkelmann है और ये 1 दिसम्बर 2020 से इस पद पर कार्य कर रहे है.
यह भी पढ़े: