वनप्लस का मालिक कौन है – Oneplus Ka Malik Kaun Hai

देखिये वनप्लस का मालिक कौन है और वनप्लस किस देश की कंपनी है यदि आप Oneplus Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

वनप्लस का मालिक कौन है

Oneplus के मालिक Pete Lau और Carl Pei है. ये दोनों ही व्यक्ति चाइना के स्थाई निवासी है और वनप्लस कंपनी की शुरुआत इन दोनों व्यक्तियों ने मिलकर की थी इसकी मूल कंपनी ओप्पो व बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स है BBK इलेक्ट्रॉनिक और स्मार्ट फ़ोन बनाने वाली कंपनी है जिसके निचे कई कंपनियाँ काम करती है जिसमें ओप्पो विवो भी शामिल है. OnePlus की शुरुआत 16 दिसम्बर 2013 को चाइना से की गई थी.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. वनप्लस कंपनी का मुख्यालय कहां है?

    कंपनी का मुख्यालय चाइना के Guangdong राज्य की Shenzhen सिटी में है.

  2. Oneplus की स्थापना कब हुई?

    वनप्लस कंपनी की स्थापना 16 दिसम्बर 2013 में की गई थी.

  3. वनप्लस किस देश की कंपनी है?

    यह चाइना की स्मार्टफ़ोन व इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स बनाने वाली कंपनी है.

  4. Oneplus का ओनर कौन है?

    इस कंपनी के ओनर Pete Lau और Carl Pei है.

  5. वनप्लस का CEO कौन है?

    Oneplus कंपनी के सीईओ Pete Lau है और ये 17 दिसम्बर 2013 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

यह भी पढ़े:

एलजी कंपनी का मालिक कौन है

नोकिया का मालिक कौन है

Leave a Comment