एलजी कंपनी का मालिक कौन है – LG Company Ka Malik Kaun Hai

देखिये एलजी कंपनी का मालिक कौन है और एलजी किस देश की कंपनी है यदि आप LG Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

एलजी कंपनी का मालिक कौन है

LG के मालिक Koo In-Hwoi है. इनका जन्म 27 अगस्त 1907 को दक्षिण कोरिया में हुआ था और इनका देहान्त 31 दिसंबर 1969 को सियोल, दक्षिण कोरिया में हुआ था इन्होंने एलजी कंपनी की शुरुआत अक्टूबर 1958 में अपने ही देश दक्षिण कोरिया से की थी यह इस देश की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है जो टीवी, फ्रीज़, वाशिंग मशीन और अन्य कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाती है और इसके प्रोडक्ट पूरी दुनिया में काफी सेल होते है. LG Company की पिछले साल की कमाई करीब 63 लाख करोड़ ( KRW ) वोन थी.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. एलजी कंपनी का मुख्यालय कहां है?

    कंपनी का मुख्यालय Seoul, South Korea में है.

  2. LG की स्थापना कब हुई?

    एलजी कंपनी की स्थापना अक्टूबर 1958 को बुसान, दक्षिण कोरिया से की गई थी.

  3. एलजी किस देश की कंपनी है?

    यह साउथ दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है जो इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाती है.

  4. LG का ओनर कौन है?

    इस कंपनी के ओनर Koo In-Hwoi है.

  5. एलजी का CEO कौन है?

    LG कंपनी के सीईओ Kwon Bong seok है और ये 26 मार्च 2020 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

यह भी पढ़े:

नोकिया का मालिक कौन है

एप्पल का मालिक कौन है

Leave a Comment