देखिये हुंडई कंपनी का मालिक कौन है और हुंडई किस देश की कंपनी है यदि आप Hyundai Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
हुंडई कंपनी का मालिक कौन है
Hyundai के मालिक Chung Ju-yung है. इनका जन्म 25 नवम्बर 1915 को नार्थ कोरिया में हुआ था और इनका देहान्त 21 मार्च 2001 को साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में हुआ था. हुंडई कंपनी की आपने काफी सारी गाड़ियाँ देखी होगी वैसे तो ये साउथ कोरियाई कंपनी है लेकिन भारत के लोग इसे काफी ज्यादा पसंद करते है क्योंकि इनकी गाड़ी दिखने में काफी अच्छी होती है. Hyundai कंपनी की शुरुआत 1967 में की थी.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
हुंडई कंपनी का मुख्यालय कहां है?
कंपनी का मुख्यालय Seoul, South Korea में है.
-
Hyundai की स्थापना कब हुई?
हुंडई कंपनी की स्थापना 1967 में साउथ कोरिया के सीओल शहर से की गई थी.
-
हुंडई किस देश की कंपनी है?
यह साउथ कोरिया की ऑटोमोबाइल्स कंपनी है जो छोटी-बड़ी गाड़ियाँ बनाती है.
-
Hyundai का ओनर कौन है?
इस कंपनी के ओनर Chung Ju-yung है.
-
हुंडई का CEO कौन है?
Hyundai कंपनी के सीईओ Jae Hoon Chang है और ये 24 मार्च 2021 से इस पद पर कार्य कर रहे है.
यह भी पढ़े: