बंधन बैंक का मालिक कौन है – Bandhan Bank Ka Malik Kaun Hai

देखिये बंधन बैंक का मालिक कौन है और बंधन बैंक सरकारी है या प्राइवेट यदि आप Bandhan Bank से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

बंधन बैंक का मालिक कौन है

Bandhan Bank का मालिक चन्द्र शेखर घोष है. इनका जन्म 1960 में अगरताला, त्रिपुरा में हुआ था इन्होंने इस कंपनी की शुरुआत 2001 में की थी, भारत में इसकी करीबन 5371 बैंकिंग आउटलेट्स है. Bandhan Bank प्राइवेट सेक्टर का बैंक है जो होम लोन, गोल्ड लोन और अन्य बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करता है. इस बैंक के चेयरमैन अनूप कुमार सिन्हा है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. बंधन बैंक का मुख्यालय कहां है?

    बैंक का मुख्यालय कोलकाता, वेस्ट बंगाल में है.

  2. Bandhan Bank की स्थापना कब हुई?

    बंधन बैंक की स्थापना 2001 में की गई थी.

  3. बंधन बैंक किस देश का है?

    यह भारत का बैंक है और ये देश में बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करता है.

  4. Bandhan Bank सरकारी है या प्राइवेट?

    ये प्राइवेट सेक्टर का बैंक है जिसे त्रिपुरा के एक व्यक्ति ने शुरू किया था.

  5. बंधन बैंक की Total Branches कितनी है?

    भारत में Bandhan Bank की टोटल ब्रांचे 980+ है और करीब 481 एटीएम मशीन है. इसके अलावा 5371 बैंकिंग आउटलेट्स है.

  6. Bandhan Bank का ओनर कौन है?

    इस बैंक के ओनर Chandra Shekhar Ghosh है इन्होंने बंधन बैंक इ शुरुआत 2001 में की थी.

  7. बंधन बैंक का CEO कौन है?

    Bandhan Bank के सीईओ चन्द्र शेखर घोष है और ये 9 जुलाई 2015 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

ये भी पढ़े:

बैंक ऑफ़ इंडिया का मालिक कौन है

फिनो बैंक का मालिक कौन है

Leave a Comment