फिनो बैंक का मालिक कौन है – Fino Bank Ka Malik Kaun Hai

देखिये फिनो बैंक का मालिक कौन है और फिनो बैंक सरकारी है या प्राइवेट यदि आप Fino Payment Bank से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

फिनो बैंक का मालिक कौन है

Fino Payment Bank के मालिक ऋषि गुप्ता है. इसकी शुरुआत एक प्राइवेट कंपनी के रूप में हुई थी जो देश के हर गाँव गाँव में बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करती थी उस समय यह कंपनी Fino Paytech के नाम से थी लेकिन अच्छी सेवाएँ प्रदान करने के लिए लोगों को इनकी सर्विस काफी पसंद आ रही थी जिसकी वजह से बहुत कम समय में इनका एक काफी बड़ा नेटवर्क बन और यह कंपनी बैंक के लिए अप्लाई भी करने लगी दो तीन बार अप्लाई करने के बाद फाइनली Fino Bank को अप्रैल 2017 में RBI द्वारा इसे पेमेंट बैंक के लिए अप्रोव कर दिया परन्तु इस कंपनी की शुरुआत साल 2006 में की गई थी.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. फिनो बैंक का मुख्यालय कहां है?

    बैंक का मुख्यालय मुंबई, महारास्ट्र में है लेकिन इसकी मेन ब्रांच या ऑफिस नॉएडा, उत्तर प्रदेश में है.

  2. Fino Bank की स्थापना कब हुई?

    फिनो बैंक को अप्रैल 2017 में पेमेंट्स बैंक के लिए RBI ने Approved किया गया था.

  3. फिनो बैंक किस देश का है?

    यह भारत का पेमेंट्स बैंक है जो छोटे बड़े गाँव और शहर में अपनी बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करता है.

  4. Fino Bank सरकारी है या प्राइवेट?

    वैसे तो यह प्राइवेट बैंक है लेकिन दुसरे बैंकों से इसका काम थोड़ा अलग होता है अन्यबैंकों से पेमेंट्स बैंक में कुछ लिमिटेसन होती है.

  5. फिनो बैंक की Total Branches कितनी है?

    भारत में Fino Bank की टोटल 410 ब्रांचे है जो करीब 14 राज्यों में अपनी बैंकिंग सेवाएं दे रहा है. और इसके अलावा 25000+ कस्टमर सर्विस पॉइंट है जो छोटे-बड़े हर गाँव और शहर में घर घर बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध करवाते है.

  6. Fino Bank का ओनर कौन है?

    इस बैंक के ओनर Rishi Gupta है.

  7. फिनो बैंक का CEO कौन है?

    Fino Bank के सीईओ ऋषि गुप्ता है जो इसके मालिक भी है और ये 23 फरवरी 2015 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

ये भी पढ़े:

आईडीबीआई बैंक का मालिक कौन है

कोटक महिंद्रा बैंक का मालिक कौन है

Leave a Comment