एक्सिस बैंक का मालिक कौन है – Axis Bank Ka Malik Kaun Hai

देखिये एक्सिस बैंक का मालिक कौन है और Axis बैंक सरकारी है या प्राइवेट इसके बारे में जाने और यदि आप Axis Bank से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

एक्सिस बैंक का मालिक कौन है

Axis बैंक के मालिक आदित्य पूरी है और भारतीय जीवन बीमा निगम व भारतीय सामन्य बीमा निगम भी इसके शेयरधारक है. इस बैंक की शुरुआत 1993 में अहमदाबाद से की गई थी जो भारत का काफी बड़ा बैंक है और Axis Bank एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. एक्सिस बैंक का मुख्यालय कहां है?

    बैंक का मुख्यालय मुंबई, महारास्ट्र में है.

  2. Axis Bank की स्थापना कब हुई?

    एक्सिस बैंक की स्थापना 1993 में अहमदाबाद, गुजरात से की गई थी जिसकी ब्रांचे आज पुरे भारत के हर शहर में है.

  3. एक्सिस बैंक किस देश का है?

    यह भारत का प्राइवेट बैंक है जो इस समय शहरी और अर्ध-शहरी इलाकों में अपनी बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहा है.

  4. Axis Bank सरकारी है या प्राइवेट?

    जिनको नहीं पता है उनको बता दूँ की यह एक [प्राइवेट बैंक है जिसमे कई शेयरधारक कंपनियां और व्यक्ति शामिल है.

  5. एक्सिस बैंक की Total Branches कितनी है?

    भारत में इसकी टोटल 4000+ ब्रांचे और करीब 11800 एटीएम मशीन है.

  6. Axis Bank का ओनर कौन है?

    इस बैंक के ओनर आदित्य पुरी है इसके अलावा इसमें कई शेयरहोल्डर कंपनियां भी शामिल हैं जिसमे LIC व GIC है.

  7. एक्सिस बैंक का CEO कौन है?

    Axis Bank के सीईओ Amitabh Chaudhary है और ये 1 जनवरी 2019 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

ये भी पढ़े:

पंजाब नेशनल बैंक का मालिक कौन है

आईसीआईसीआई बैंक का मालिक कौन है

Leave a Comment