आईसीआईसीआई बैंक का मालिक कौन है – ICICI Bank Ka Malik Kaun Hai

देखिये आईसीआईसीआई बैंक का मालिक कौन है और आईसीआईसीआई बैंक किस देश का है यदि आप ICICI Bank से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

आईसीआईसीआई बैंक का मालिक कौन है

ICICI बैंक का मालिक Industrial Credit and Investment Corporation of India है और इसके चेयरमेन गिरीश चन्द्र चतुर्वेदी है. बैंक की शुरुआत जून 1994 में वड़ोदरा, गुजरात से की गई थी यह भारत का प्राइवेट सेक्टर का बैंक है जिसकी पुरे भारत में करीब 5288 ब्रांचे है. ICICI Bank में लगभग 85000 कर्मचारी काम करते है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. आईसीआईसीआई बैंक का मुख्यालय कहां है?

    बैंक का मुख्यालय वड़ोदरा, गुजरात में है.

  2. ICICI Bank की स्थापना कब हुई?

    आईसीआईसीआई बैंक की स्थापना जून 1994 को वड़ोदरा, गुजरात से की गई थी.

  3. आईसीआईसीआई बैंक किस देश का है?

    यह भारत का प्राइवेट बैंक है जो अपनी सेवाएँ भारत के लगभग सभी शहरों में प्रदान कर रहा है और गाँव में भी इसके बहुत से एजेंट या CSP सेण्टर है जिसके जरिये गाँव तक भी बैंकिंग सेवाएँ पहुँचाई जाती है.

  4. ICICI Bank सरकारी है या प्राइवेट

    जिन लोगों को नहीं पता है उनको बता दूँ की यह एक प्राइवेट बैंक है और इसकी ब्रांचे पुरे भारत में है.

  5. आईसीआईसीआई बैंक की Total Branches कितनी है?

    भारत में इसकी टोटल 5288 ब्रांचे और करीब 15158 एटीएम मशीन है.

  6. ICICI Bank का ओनर कौन है?

    इस बैंक का ओनर Industrial Credit and Investment Corporation of India है और इसके चेयरमैन Girish Chandra Chaturvedi है.

  7. आईसीआईसीआई का CEO कौन है?

    ICICI Bank के सीईओ Sandeep Bakhshi है और ये 15 अक्टूबर 2018 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

Leave a Comment