एचडीएफसी बैंक का मालिक कौन है – HDFC Bank Ka Malik Kaun Hai

देखिये एचडीएफसी बैंक का मालिक कौन है और एचडीएफसी बैंक किस देश का है यदि आप HDFC Bank से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

एचडीएफसी बैंक का मालिक कौन है

एचडीएफसी का मालिक Housing Development Finance Corporation है. और इसके चेयरमेन Atanu Chakraborty है इस बैंक की शुरुआत अगस्त 1994 में की गई थी यह भारत का बड़ा प्राइवेट सेक्टर का बैंक है. इसमें कोई भी भारतीय व्यक्ति अपने डाक्यूमेंट्स जमा करवा के खाता खुलवा सकता है. HDFC Bank में 1, 16000 से भी ज्यादा कर्मचारी काम करते है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. एचडीएफसी बैंक का मुख्यालय कहां है?

    बैंक का मुख्यालय मुंबई, भारत में है.

  2. HDFC Bank की स्थापना कब हुई?

    एचडीएफसी की स्थापना अगस्त 1994 में मुंबई से हुई थी.

  3. एचडीएफसी बैंक किस देश का है?

    यह भारत का बैंक है और देश में हर शहर में इसकी ब्रांचे ओपन है.

  4. एचडीएफसी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

    HDFC बैंक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है.

  5. HDFC Bank का ओनर कौन है?

    इस बैंक का ओनर Housing Development Finance Corporation है. और इसके डायरेक्टर Renu Sud Karnad है.

  6. एचडीएफसी बैंक का CEO कौन है?

    HDFC Bank के सीईओ Sashidhar Jagdishan है और ये 27 अक्टूबर 2020 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

  7. HDFC Bank की Total Branches कितनी है?

    भारत में इसकी टोटल 5500 ब्रांचे है जो की 2764 शहरों में अपनी सेवाएँ प्रदान कर रही है. और इसके भारत में करीब 14000 ATM है.

Leave a Comment