देखिये स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का मालिक कौन है और SBI बैंक कहाँ पर है यदि आप State Bank of India से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का मालिक कौन है
भारतीय स्टेट बैंक की मालिक भारत सरकार है और इसके चेयरमेन Dinesh Kumar Khara है. इस बैंक की शुरुआत 1 जुलाई 1955 में की गई थी यह भारत का पहला सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर का बैंक है. SBI Bank की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएँ और अकाउंट संबधी सारी सेवाएँ अच्छी मानी जाती है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का मुख्यालय कहां है?
बैंक का मुख्यालय भारत के महारास्ट्र राज्य के मुंबई शहर में है.
-
SBI Bank की स्थापना कब हुई?
भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना 1 जुलाई 1955 में हुई थी जो आज भारत का सबसे बड़ा दूसरा बैंक है.
-
स्टेट बैंक कहाँ पर है?
भारतीय स्टेट बैंक की मेन ब्रांच Bastar, Chhattisgarh में है.
-
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सरकारी है या प्राइवेट?
यह भारत का सबसे पुराना और काफी बड़ा पब्लिक सेक्टर का बैंक है.
-
SBI Bank का ओनर कौन है?
इस बैंक के का ओनर भारत सरकार है यह एक पब्लिक सेक्टर बैंक है जो सरकार के अंडर आता है.
-
State Bank of India का CEO कौन है?
भारतीय स्टेट बैंक के सीईओ दिनेश कुमार है.
-
SBI Bank की Total Branches कितनी है?
भारत में इसकी टोटल 22000+ ब्रांचे है और 58500 से भी ज्यादा एटीएम लोकेशन है.