पंजाब नेशनल बैंक का मालिक कौन है – PNB Bank Ka Malik Kaun Hai

देखिये पंजाब नेशनल बैंक का मालिक कौन है और PNB बैंक सरकारी है या प्राइवेट यदि आप Punjab National Bank से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

पंजाब नेशनल बैंक का मालिक कौन है

PNB बैंक के मालिक भारत सरकार है लेकिन इस बैंक फाउंडर लाला लाजपत राय और दयाल सिंह मजीठिया थे इन दोनों व्यक्तियों ने मिलकर बैंक शुरू शुरुआत 19 मई 1894 में लाहौर, पाकिस्तान से की थी. यह पब्लिक सेक्टर बैंक है जिसे सरकारी बैंक भी कह सकते है. Punjab National Bank की पुरे भारत में करीब 10925 ब्रांचे है और इसमें लगभग 1,03,000 कर्मचारी काम करते है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. पंजाब नेशनल बैंक का मुख्यालय कहां है?

    बैंक का मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है.

  2. PNB Bank की स्थापना कब हुई?

    पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना 19 मई 1894 में लाहौर, पाकिस्थान से की गई थी.

  3. पंजाब नेशनल बैंक किस देश का है?

    यह भारत का पब्लिक सेक्टर बैंक है ये बैंक भारत और पाकिस्थान के विभाजन से पहले ही शुरू किया गया था और इसे शुरू करने वाले भारतीय देश भक्ति के व्यक्ति थे.

  4. PNB Bank सरकारी है या प्राइवेट?

    जिन लोगों को नहीं पता है उनको बता दूँ की PNB सरकारी बैंक है.

  5. पंजाब नेशनल बैंक की Total Branches कितनी है?

    भारत में इसकी टोटल 10925 ब्रांचे व 12346 कस्टमर सर्विस पॉइंट है और करीब 13914 ATM मशीन है.

  6. PNB Bank का ओनर कौन है?

    इस बैंक का ओनर भारत सरकार है लेकिन इसे शुरू Lala Lajpat Rai और Dyal Singh Majithia द्वारा लाहौर, पाकिस्तान से किया गया था.

  7. पंजाब नेशनल बैंक का CEO कौन है?

    Punjab National Bank के सीईओ S. S. Mallikarjuna Rao है और ये 1 अक्टूबर 2019 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

यह भी पढ़े:

आईसीआईसीआई का मालिक कौन है

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का मालिक कौन है

Leave a Comment