केनरा बैंक का मालिक कौन है – Canara Bank Ka Malik Kaun Hai

देखिये केनरा बैंक का मालिक कौन है और केनरा बैंक सरकारी है या प्राइवेट यदि आप Canara Bank से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

केनरा बैंक का मालिक कौन है

Canara Bank का मालिक भारत सरकार है और इसके फाउंडर अम्मेम्बल सुब्बा राव पाई है इनका जन्म नवम्बर 1852 को मंग्लोरे, कर्नाटक में हुआ था और इनका देहान्त 25 जुलाई 1909 में हुआ था. इनके द्वारा Canara Bank की नीवं 1906 में Mangalore, Karnataka में रखी गई थी और अब यह बैंक बड़ों बैंकों की सूचि में आता है.

  1. केनरा बैंक का मुख्यालय कहां है?

    बैंक का मुख्यालय बेंगलुरु कर्नाटक में है.

  2. Canara Bank की स्थापना कब हुई?

    केनरा बैंक की स्थापना 1906 में मंग्लोरे, कर्नाटक से की गई थी.

  3. केनरा बैंक किस देश का है?

    यह भारत का पब्लिक सेक्टर बैंक है.

  4. Canara Bank सरकारी है या प्राइवेट?

    आपको बता दें की यह एक सरकारी बैंक है.

  5. केनरा बैंक की Total Branches कितनी है?

    भारत में Canara Bank की टोटल 10491 ब्रांचे और करीब 12973 एटीएम मशीन है.

  6. Canara Bank का ओनर कौन है?

    इस बैंक की ओनरशिप भारत सरकार के पास है और इस बैंक की नीवं रखने वाले व्यक्ति का नाम Ammembal Subba Rao Pai है.

  7. केनरा बैंक का CEO कौन है?

    Canara Bank के सीईओ Lingam Venkat Prabhakar है और ये 1 फरवरी 2020 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

ये भी पढ़े:

इंडियन बैंक का मालिक कौन है

यूको बैंक का मालिक कौन है

Leave a Comment