इंडसइंड बैंक का मालिक कौन है – Indusind Bank Ka Malik Kaun Hai

देखिये इंडसइंड बैंक का मालिक कौन है और इंडसइंड बैंक सरकारी है या प्राइवेट यदि आप Indusind Bank से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

इंडसइंड बैंक का मालिक कौन है

Indusind Bank के मालिक श्रीचन्द परमानन्द हिंदुजा है और ये इस बैंक के फाउंडर है इनका जन्म इन्होंने इंडसइंड बैंक की शुरुआत 28 नवम्बर 1935 को कराँची पाकिस्तान में हुआ था जो भारतीय हिंदी व्यक्ति है लेकिन इस समय ये ब्रिटिश नागरिक है. इन्होंने Indusind Bank की शुरुआत अप्रैल 1994 में मुंबई, भारत से की थी.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. इंडसइंड बैंक का मुख्यालय कहां है?

    बैंक का मुख्यालय पुणे, महारास्ट्र में है.

  2. Indusind Bank की स्थापना कब हुई?

    इंडसइंड बैंक की स्थापना अप्रैल 1994 में मुंबई, भारत में की गई थी.

  3. इंडसइंड बैंक किस देश का है?

    यह भारतीय बैंक है लेकिन इस बैंक के फाउंडर अब ब्रिटिश नागरिक बन चुके है.

  4. Indusind Bank सरकारी है या प्राइवेट?

    अन्य बैंकों की तरह यह भी एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है.

  5. इंडसइंड बैंक की Total Branches कितनी है?

    भारत में Indusind Bank की टोटल 1660+ ब्रांचे और करीब 2450+ एटीएम मशीन है.

  6. Indusind Bank का ओनर कौन है?

    इस बैंक के ओनर Srichand Parmanand Hinduja है इन्होंने ही इंडसइंड बैंक की नीवं रखी थी.

  7. इंडसइंड बैंक का CEO कौन है?

    Indusind Bank के सीईओ Sumant Kathpalia है और ये 24 मार्च 2020 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

ये भी पढ़े:

केनरा बैंक का मालिक कौन है

इंडियन बैंक का मालिक कौन है

Leave a Comment