देखिये यूको बैंक का मालिक कौन है और यूको बैंक सरकारी है या प्राइवेट यदि आप UCO Bank से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
यूको बैंक का मालिक कौन है
UCO Bank का मालिक भारत सरकार है और इसके फाउंडर घनश्याम दास बिरला है इनका जन्म 10 अप्रैल 1894 को पिलानी, राजस्थान में हुआ था और इनका देहान्त 11 जून 1983 लन्दन, इंग्लेंड में हुआ था इन्होंने UCO Bank की नीव 6 जनवरी 1943 कोलकाता में रखी थी जिसका नाम आज भारत के बड़े बैंकों की सूचि में आता है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
यूको बैंक का मुख्यालय कहां है?
बैंक का मुख्यालय कोलकाता, वेस्ट बंगाल में है.
-
UCO Bank की स्थापना कब हुई?
यूको बैंक की स्थापना 6 जनवरी 1943 को कोलकाता में की गई थी.
-
यूको बैंक किस देश का है?
यह भारत का कमर्शियल बैंक है जिसकी देश के सभी शहरों में ब्रांचे है.
-
UCO Bank सरकारी है या प्राइवेट?
बता दूँ की ये भारत का सरकारी बैंक है.
-
यूको बैंक की Total Branches कितनी है?
भारत में UCO Bank की टोटल 3078 ब्रांचे और करीब 2564 एटीएम मशीन है.
-
UCO Bank का ओनर कौन है?
इस बैंक का ओनर भारत सरकार है और इस बैंक को शुरू करने वाले व्यक्ति का नाम Ghanshyam Das Birla है.
-
यूको बैंक का CEO कौन है?
UCO Bank के सीईओ अतुल कुमार गोएल है और ये 2 नवम्बर 2018 से इस पद पर कार्य कर रहे है.
ये भी पढ़े: