अल्ट्राटेक सीमेंट का मालिक कौन है – UltraTech Cement Ka Malik Kaun Hai

देखिये अल्ट्राटेक सीमेंट का मालिक कौन है और अल्ट्राटेक किस देश की कंपनी है यदि आप UltraTech Cement Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

अल्ट्राटेक सीमेंट का मालिक कौन है

अल्ट्राटेक कंपनी के मालिक कुमार मंगलम बिरला है. इनका जन्म 14 जून 1967 को कोलकाता में हुआ था इन्होंने इस कंपनी की शुरुआत 1983 में की थी. UltraTech Cement भारत की सीमेंट निर्माता कंपनी और यह आदित्य बिरला ग्रुप के अंदर आती है. इंजिनियर और मिस्त्री इसी कंपनी की सीमेंट को सबसे बेस्ट मानते है क्योंकि अल्ट्राटेक सीमेंट एक बेहतरीन क्वालिटी की होने के कारण मजबूती के लिए अच्छी मानी जाती है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. अल्ट्राटेक सीमेंट का मुख्यालय कहाँ है?

    इसका मुख्यालय महारास्ट्र के मुंबई शहर में है.

  2. UltraTech Cement की शुरुआत कब हुई थी?

    अल्ट्राटेक की शुरुआत 1983 में की गई थी.

  3. अल्ट्राटेक सीमेंट किस देश की कंपनी है?

    यह भारत की बिल्डिंग मटेरियल बनाने वाली कंपनी है और इसकी सीमेंट सबसे बढ़िया मानी जाती है.

  4. UltraTech Cement का ओनर कौन है?

    इस कंपनी के ओनर Kumar Mangalam Birla है. इनकी पत्नी का नाम नीरजा बिरला है और इनकी नेट वर्थ 1300 करोड़ डॉलर है.

  5. अल्ट्राटेक सीमेंट का CEO कौन है?

    UltraTech कंपनी के सीईओ और चेयरमेन कुमार मंगलम बिरला है जो इस कंपनी के मालिक भी है.

Leave a Comment