देखिये आईडिया का मालिक कौन है और आईडिया किस देश की कंपनी है यदि आप Idea Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
आईडिया का मालिक कौन है
आईडिया कंपनी का मालिक कुमार मंगलम बिरला है. इस कंपनी की शुरुआत 1995 में बिरला कम्युनिकेशन लिमिटेड के नाम से की गई थी. Idea GSM ऑपरेट करती है जिसमे आपको 2G, 3G और 4G नेटवर्क प्रदान करती है. इसका नेटवर्क तकरीबन पुरे भारत में फैला हुआ है और यह एक अच्छी इन्टरनेट स्पीड प्रदान करता है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
आईडिया कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?
इसका मुख्यालय मुंबई और गांधीनगर में है.
-
Idea की स्थापना कब हुई थी?
आईडिया की स्थापना 1995 में गुजरात और महारास्ट्र से हुई थी.
-
आईडिया किस देश की कंपनी है?
आईडिया कम्युनिकेशन लिमिटेड भारत की कंपनी है और इसकी पैरेंट कंपनी आदित्य बिरला ग्रुप है.
-
Idea कंपनी का ओनर कौन है?
इस कंपनी का मालिक Kumar Mangalam Birla है.
-
आईडिया का CEO कौन है?
Idea कंपनी के सीईओ रविंदर टक्कर है जो की 19 अगस्त 2019 से इस पद पर कार्य कर रहे है.