वी आई का मालिक कौन है – Vi Ka Malik Kaun Hai

देखिये वी आई का मालिक कौन है और वी आई किस देश की कंपनी है यदि आप Vi Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

वी आई का मालिक कौन है

वी आई कंपनी का मालिक कुमार मंगलम है. इससे पहले वोडाफोन और आईडिया दोनों अलग अलग कंपनी होती थी लेकिन 31 अगस्त 2018 को दोनों कंपनियों का विलयन हुआ और दोनों एक साथ मिलकर एक अन्य ब्राण्ड बनाया जिसका नाम है Vi यानि Vodafone और Idea यदि इस कंपनी के कर्मचारियों की बात करे तो इसमें 13500 से भी ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे है.

पहले जो सिम वोडाफोन और आईडिया के नाम से आती थी अब वह Vi के नाम से मार्किट में उपलब्ध है. दोनों कंपनी एक साथ मिलने से इनका नेटवर्क काफी हद तक मजबूत हुआ है और इस कम्पटीशन भरी मार्किट में जुटकर सामना करने में सक्षम होंगे.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. वी आई कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?

    इसका मुख्यालय मुंबई, महारास्ट्र और गांधीनगर, गुजरात में है.

  2. Vi की स्थापना कब हुई थी?

    वी आई की स्थापना 31 अगस्त 2018 में गुजरात से हुई थी. यह ब्राण्ड वोडाफोन और आईडिया दोनों कंपनियों ने मिलकर बनाया है.

  3. वीआई किस देश की कंपनी है?

    यह भारतीय कंपनी आईडिया और ब्रिटिश कंपनी वोडाफोन दोनों का विलयन होने के बाद बनी है. जिसमे कंपनी के कुछ शेयर इंग्लेड की कंपनी के पास है और इसके आधे से ज्यादा शेयर भारतीय कंपनी आईडिया के पास है.

  4. Vi कंपनी का ओनर कौन है?

    इस कंपनी का मालिक Kumar Mangalam Birla है. और अब आईडिया और वोडाफोन दोनों कंपनियाँ एक साथ मिल गई है.

  5. वीआई का CEO कौन है?

    Vi कंपनी के सीईओ Ravinder Takkar है और ये 19 अगस्त 2019 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

Leave a Comment