एसीसी सीमेंट का मालिक कौन है – ACC Cement Ka Malik Kaun Hai

देखिये एसीसी सीमेंट का मालिक कौन है और एसीसी किस देश की कंपनी है यदि आप ACC Cement Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

एसीसी सीमेंट का मालिक कौन है

एसीसी का मालिक Holcim कंपनी है. इस सीमेंट कंपनी की शुरुआत 1 अगस्त 1936 को मुंबई, महारास्ट्र से की गई थी उस समय कई ग्रुप एक साथ मिलकर इसकी नींव रखी थी जिसमे Tatas, Khataus, Killick Nixon and F E Dinshaw groups शामिल थे. लेकिन बाद में यह एक के बाद एक कंपनी के साथ Merged होती रही और फिर 1 सितम्बर 2006 को यह LafargeHolcim कंपनी की subsidiary कंपनी बन गयी और इसका नाम The Associated Cement Companies Limited से बदलकर ACC Limited रख दिया गया था.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. एसीसी सीमेंट कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?

    इसका मुख्यालय मुंबई, महारास्ट्र में है.

  2. ACC Cement की शुरुआत कब हुई थी?

    एसीसी कंपनी की शुरुआत 1 अगस्त 1936 को मुंबई, महारास्ट्र से की गई थी.

  3. एसीसी किस देश की कंपनी है?

    कंपनी की शुरुआत तो भारत में ही हुई थी लेकिन कई कंपनियों के साथ मर्ज के बाद और फिर 1 सितम्बर 2006 को LafargeHolcim कंपनी के साथ मिलने के बाद देखा जाये तो यह एक Switzerland की कंपनी बन चुकी है क्योंकि Holcim एक स्विट्ज़रलैंड कंपनी है. और ACC सीमेंट इसी कंपनी के अंडर आती है.

  4. ACC Cement का ओनर कौन है?

    इस कंपनी का ओनर Holcim Company है और यह स्विट्ज़रलैंड की बिल्डिंग मटेरियल कंपनी है.

  5. एसीसी सीमेंट का CEO कौन है?

    ACC कंपनी के सीईओ Sridhar Balakrishnan है और ये 21 फरवरी 2020 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

Leave a Comment