देखिये जेके सीमेंट का मालिक कौन है और जेके सीमेंट किस देश की कंपनी है यदि आप JK Cement Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
जेके सीमेंट का मालिक कौन है
जेके सीमेंट कंपनी के मालिक लाला जुग्गीलाल सिंघानिया और लाला कमलापत सिंघानिया है. और ये दोनों बाप बेटे है. Kamlapat Singhania ने अपने पिता Juggilal Singhania के साथ मिलकर JK Group की शुरुआत 1921 में की और सबसे पहले Juggilal Kamlapat Cotton Spinning & Weaving Mills शुरू की थी तब से लेकर इस नाम से अलग अलग फिल्ड में कई कंपनियां और मिल्स शुरू की जा चुकी है जिनका नाम JK से शुरू होता है. इनके देहान्त के बाद JK Cement कंपनी की शुरुआत 1974 में की गई थी जो बिल्डिंग मटेरियल बनाती है.
कमलापत सिंघानिया का जन्म 7 नवम्बर 1884 को ब्रिटिश राज में कानपूर, उत्तर प्रदेश में हुआ था और इनका देहान्त 31 मई 1937 में हुआ था. इनके पिता पहले से ही एक बिज़नेसमेन व्यक्ति थे जिसके कारण इन्होंने कम उम्र में ही अपने पिता जुग्गीलाल सिंघानिया के साथ काम करना शुरू कर दिया था.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
जेके सीमेंट का मुख्यालय कहाँ है?
इसका मुख्यालय भारत की राजधानी नई दिल्ली में है.
-
JK Cement की शुरुआत कब हुई थी?
जेके सीमेंट कंपनी की शुरुआत 1974 में की गई थी जो बिल्डिंग मटेरियल का निर्माण करती है.
-
जेके सीमेंट किस देश की कंपनी है?
यह भारत की सीमेंट निर्माता कंपनी है इसके अलावा JK ग्रुप के अन्य कई बिज़नेस है उन कंपनियों की शुरुआत JK से होती है.
-
JK Cement का ओनर कौन है?
इस कंपनी के ओनर LalaKamlapat Singhania है. इन्होंने ही JK ग्रुप की शुरुआत की थी.
-
जेके सीमेंट का CEO कौन है?
JK Cement कंपनी के सीईओ Yadupati Singhania है. और ये इसी फॅमिली के मेम्बर है इस कारण से यह इस कंपनी के MD भी है.