किंगफिशर का मालिक कौन है – Kingfisher Ka Malik Kaun Hai

देखिये किंगफिशर का मालिक कौन है और किंगफिशर बियर किस देश की कंपनी है यदि आप Kingfisher Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

किंगफिशर का मालिक कौन है

Kingfisher कंपनी के मालिक विजय माल्या है. इस कंपनी की शुरुआत 1978 में किंगफिशर बियर के नाम से बैंगलोर से United Breweries Group द्वारा की गई थी जिसमें से 42% का शेयर यूनाइटेड ब्रेवेरिएज़ लिमिटेड में Heineken Group का था इस कंपनी की शुरुआत इनके पिता वित्तल माल्या ने की थी वैसे अगर देखा जाये तो किंगफिशर की कहानी काफी लंबी है.

क्योंकि Vijay Mallya के पिता वित्तल माल्या को साल 1947 में पहली बार United Breweries Limited का डायरेक्टर चुना गया था जब इनकी आयु 22 साल थी. वैसे यह कंपनी वित्तल माल्या के पहले से ही चली आ रही है जिसका स्थापना 1857 में की गई थी.

किंगफिशर कंपनी United Breweries Group के अंडर आती है जिसके मालिक भी विजय माल्या है परन्तु एक दूसरी कंपनी Heineken International B.V. की भी इसमें हिस्सेदारी है यानि इस कंपनी के शेयर इन दोनों कंपनियों के पास है. असल में ये बियर बनाने वाली कंपनी है जो 52 अन्य देशों में भी अपना कारोबार करती है.

लेकिन इसके अलावा विमान के क्षेत्र में भी इनका कारोबार है जिसे Kingfisher Airlines के नाम से जाना जाता है. इस कंपनी की शुरुआत 2003 में विजय माल्या द्वारा मुंबई से की गई थी इन्होंने अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए अकेले यात्रा करने वाले व्यक्तियों की और ध्यान केन्द्रित करते हुए यात्रियों को आकर्षित करने के लिए सुंदर एयर होस्टेस की नियुक्ति की व विमान के समय पर चलने और अन्य सेवाओं का भी ध्यान रखा जिसके कारण इनका एयरलाइन्स का बिज़नेस भी काफी तेज़ी से बढ़ा है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. किंगफिशर का मुख्यालय कहां है?

    कंपनी का मुख्यालय बैंगलोर, कर्नाटक में है.

  2. Kingfisher की स्थापना कब हुई?

    किंगफिशर की स्थापना 1978 में विजय माल्या द्वारा की गई थी.

  3. किंगफिशर किस देश की कंपनी है?

    यह भारत की बियर बनाने वाली कंपनी है इसके अलावा इनकी एक किंगफिशर एयरलाइन्स भी है जिसे 2003 में शुरू किया गया था.

  4. Kingfisher का ओनर कौन है?

    इस कंपनी के ओनर विजय माल्या है. परन्तु 2 मार्च 2016 से Vijay Mallya के इंडिया से जाने के बाद इसकी ओनरशिप Heineken Group के पास है.

  5. किंगफिशर कंपनी का CEO कौन है?

    Kingfisher एयरलाइन्स के सीईओ संजय अगरवाल है और ये 30 सितम्बर 2010 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

ये भी पढ़े:

टेलीनॉर का मालिक कौन है

टेस्ला का मालिक कौन है

Leave a Comment