देखिये कौन बनेगा करोड़पति का मालिक कौन है और कौन बनेगा करोड़पति किस देश का शो है यदि आप KBC Show से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
कौन बनेगा करोड़पति का मालिक कौन है
KBC के डायरेक्टर राहुल वर्मा है और इस शो को एक्टर अमिताभ बच्चन द्वारा प्रेजेंट किया जाता है. शो की शुरुआत 3 जुलाई 2000 में की गई थी जब से हर बार Amitabh Bachan ही इसे होस्ट करते है एक बार तीसरा सीजन शाहरुख़ द्वारा प्रेजेंट किया गया था. यह एक टीवी गेम शो है जिसे सोनी चैनल पर दिखाया जाता है जिसमें देश के काफी लोग हिस्सा लेते है. Kaun Banega Crorepati में सिलेक्शन के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होता है जिसके कुछ ही लोगों को सेलेक्ट किया जाता है और उसके बाद कौन बनेगा करोड़पति की टीम द्वारा सिलेक्टेड व्यक्तियों को फ़ोन किया जाता है और तीन सवाल पूछे जाते है जिनका जबाब कुछ ही सेकंड में देना होता है.
अगर पूछे गए सवालों के जबाब सही होते है तो उन व्यक्तियों को बुलाया जाता है और उनका एक लिखित टेस्ट लिया जाता है जिसके बाद एक सवाल और पूछा जाता है उसके बाद सिलेक्शन प्रोसेस पूरा हो जाता है आयुर उसको उस शो का विनर माना जाता है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
कौन बनेगा करोड़पति का हैड ऑफिस कहां है?
शो का मेन ऑफिस मुंबई, महारास्ट्र में है.
-
Kaun Banega Crorepati कब शुरू हुआ था?
KBC की भारत में शुरुआत 3 जुलाई 2000 में की गई थी.
-
कौन बनेगा करोड़पति किस देश का शो है?
यह इंग्लेंड का शो है क्योंकि सबसे पहले 4 सितम्बर 1998 को Who Wants to Be a Millionaire के नाम से यूनाइटेड किंगडम में शुरू हुआ था जिसके बाद इसकी फ्रेंचाइजी के लेकर भारत में शुरू किया गया था.
-
KBC का ओनर कौन है?
इस शो के ओनर राहुल वर्मा है.
-
कौन बनेगा करोड़पति किस चैनल पर आता है?
KBC सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर आता है. इसके अलावा स्टार प्लस पर भी देखा जा सकता है.
ये भी पढ़े: