देखिये टेलीनॉर का मालिक कौन है और टेलीनॉर किस देश की कंपनी है यदि आप Telenor Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
टेलीनॉर का मालिक कौन है
टेलीनॉर भारत का मालिक भारती एयरटेल कंपनी है. जो नॉर्वे की कंपनी Telenor का हिस्सा है, Norway एक देश है जिसकी सरकार ने इस कंपनी की शुरुआत की थी. लेकिन इससे पहले भारत में इसका नाम यूनिनॉर था और यह भारतीय मोबाइल सेवा प्रदान करने वाली कंपनी थी परन्तु 2015 में इस कंपनी को नॉर्वे की टेलीनॉर कंपनी ने खरीद लिया जिसके बाद इसका नाम Telenor रखा गया था.
आपको कुछ समझ आया होगा यदि नहीं आया तो एक बार फिर से बताने की कोशिश करते है. Telenor Group एक Norway देश की कंपनी है. जिसकी शुरुआत 1855 में नॉर्वे की सरकार द्वारा की गई थी. लेकिन Telenor India भारत की कंपनी है परन्तु यह भी टेलीनॉर ग्रुप का ही हिस्सा है जो नॉर्वे की कंपनी है उसी का ही हिस्सा है लेकिन भारत में इसका मालिक Bharti Airtel कंपनी है जिसके मालिक सुनील भारती मित्तल है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
टेलीनॉर कंपनी का मुख्यालय कहां है?
भारतीय कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली में है और टेलीनॉर ग्रुप का Fornebu, Norway में है.
-
Telenor की स्थापना कब हुई?
टेलीनॉर की स्थापना भारत में 2009 हुई थी और वैसे इसे 1855 में शुरू किया गया था.
-
टेलीनॉर किस देश की कंपनी है?
यह नॉर्वे देश की मोबाइल सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है जिसका भारत में भी अच्छा खासा कारोबार है.
-
Telenor का ओनर कौन है?
इस कंपनी का ओनर भारती एयरटेल कंपनी है. जो नोर्वे की कंपनी का हिस्सा है जिसे उस देश की सरकार ने शुरू की थी.
-
टेलीनॉर का CEO कौन है?
Telenor के सीईओ शारद मेहरोत्रा है और ये 1 नवम्बर 2015 से इस पद पर कार्य कर रहे है. नॉर्वे की कंपनी के Sigve Brekke है जो 17 अगस्त 2015 से इस पद पर है.
ये भी पढ़े: