देखिये जगुआर कंपनी का मालिक कौन है और जगुआर किस देश की कंपनी है यदि आप Jaguar Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
जगुआर कंपनी का मालिक कौन है
Jaguar कंपनी का मालिक मार्च 2008 से भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड है जिसकी ओनरशिप टाटा फॅमिली के पास है. इस कंपनी की शुरुआत 4 सितम्बर 1922 को William Lyons और William Walmsley ने की थी इससे पहले इसका नाम स्वालो साइडकार कंपनी था और उसके बाद 1935 इसे जगुआर नाम दिया गया था. सर विलियम लॉयन्स और विलियम वाम्सले दोनों इंग्लेंड के व्यक्ति थे जिनकी मोटरसाइकिल में काफी रूचि थी जिसके कारण इन्होंने अपना पहला व्यवसाय स्वालो साइडकार कंपनी के रूप में किया था.
यह एक इंग्लेंड की लक्ज़री कार बनाने वाली कंपनी थी जो अब भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी बन चुकी है जिसे Land Rover कंपनी संचालित करती है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
जगुआर कंपनी का मुख्यालय कहां है?
कंपनी का मुख्यालय Coventry, United Kingdom में है.
-
Jaguar की स्थापना कब हुई?
जगुआर कंपनी की स्थापना 4 सितम्बर 1922 को इंग्लेंड से की गई थी.
-
जगुआर किस देश की कंपनी है?
इंग्लेंड में शुरू हुई जगुआर कंपनी अब मार्च 2008 से टाटा मोटर लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी से बन चुकी है.
-
Jaguar का ओनर कौन है?
इस कंपनी का ओनर टाटा मोटर्स कंपनी है जो भारतीय कंपनी है इसके मालिक टाटा ग्रुप है.
-
जगुआर कंपनी का CEO कौन है?
Jaguar कार कंपनी के सीईओ Ralf Speth है और ये 18 फरवरी 2010 से इस पद पर कार्य कर रहे है.
ये भी पढ़े: