सिप्ला कंपनी का मालिक कौन है – Cipla Company Ka Malik Kaun Hai

देखिये सिप्ला कंपनी का मालिक कौन है और सिप्ला किस देश की कंपनी है यदि आप Cipla Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

सिप्ला कंपनी का मालिक कौन है

सिप्ला कंपनी के मालिक ख्वाजा अब्दुल हामिद है और इस कंपनी शुरुआत 1935 में की गई थी. सिप्ला कंपनी में 22000 से भी ज्यादा कर्मचारी काम करते है. यह काफी बड़ी दवाई निर्माता कंपनी है और Cipla लिमिटेड भारत की मल्टीनेशनल फार्मास्यूटिकल कंपनी है. जो लगभग हर प्रकार की दवाई बनाती है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. सिप्ला कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?

    इसका मुख्यालय मुंबई महारास्ट्र में है.

  2. Cipla कंपनी की स्थापना कब हुई थी?

    सिप्ला कंपनी की स्थापना आजादी के कुछ साल पहले 1935 में हुई थी.

  3. सिप्ला किस देश की कंपनी है?

    यह भारत की मल्टीनेशनल दवाई निर्माता और फार्मास्यूटिकल कंपनी है और इसका ऑफिस Cipla Limited के नाम से मुंबई में है.

  4. Cipla कंपनी का ओनर कौन है?

    इस कंपनी के मालिक Khwaja Abdul Hamied है.

  5. सिप्ला कंपनी का CEO कौन है?

    Cipla कंपनी के सीईओ उमंग वोहरा है और ये 1 सितम्बर 2016 से इस पद पर काम कर रहे है.

Leave a Comment