देखिये हमदर्द कंपनी का मालिक कौन है और हमदर्द किस देश की कंपनी है यदि आप Hamdard Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
हमदर्द कंपनी का मालिक कौन है
Hamdard कंपनी के मालिक हकीम हाफिज अब्दुल मजीद है इनका जन्म 1883 में उत्तर प्रदेश के पीलीभीत शहर में हुआ था इस कंपनी की शुरुआत 1906 में दिल्ली से की गई थी. हमदर्द कंपनी हेल्थ केयर प्रोडक्ट और हर्बल प्रोडक्ट का निर्माण करती है इसका सबसे पॉपुलर प्रोडक्ट शरबत रूह अफज़ा, बादाम रोगन है. यह एक नॉन प्रोफिक्ट आर्गेनाईजेशन है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
हमदर्द कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?
इसका मुख्यालय दिल्ली में है.
-
Hamdard की स्थापना कब हुई थी?
हमदर्द कंपनी की स्थापना 1906 में दिल्ली से की गई थी.
-
हमदर्द किस देश की कंपनी है?
यह भारत की कंपनी है और इसे Unani pharmaceutical के नाम से भी जाना जाता है.
-
Hamdard कंपनी का ओनर कौन है?
इस कंपनी के मालिक Hakeem Hafiz Abdul Majeed है. और इस कंपनी को अब्दुल माजिद की फॅमिली के सदस्य संभाल रहे है.
-
हमदर्द कंपनी का CEO कौन है?
Hamdard Company के सीईओ अब्दुल माजिद के फॅमिली का ही सदस्य है.