हिमालय कंपनी का मालिक कौन है – Himalaya Company Ka Malik Kaun Hai

देखिये हिमालय कंपनी का मालिक कौन है और हिमालय किस देश की कंपनी है यदि आप Himalaya Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

हिमालय कंपनी का मालिक कौन है

हिमालय के मालिक ऍम मनल है इस कंपनी की शुरुआत 1930 में बेंगलुरु, कर्नाटक से की गई थी. Himalaya Company हेल्थ केयर और आयुर्वेदिक प्रोडक्ट का निर्माण करती है. यह भारत की कंपनी है और इसे मुहम्मद मनल ने शुरू किया था.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

हिमालय कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?

इसका मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक में है.

Himalaya कंपनी की स्थापना कब हुई थी?

हिमालय कंपनी की शुरुआत 1930 में हुई थी और यह हर्बल हेल्थ केयर प्रोडक्ट बनाती है.

हिमालय किस देश की कंपनी है?

हिमालय ड्रग भारतीय कंपनी है इसे 1930 में मुहम्मद मनल ने शुरू किया था.

Himalaya कंपनी का ओनर कौन है?

इसके मालिक M Manal है और इनका पूरा नाम Mohammed Manal है.

हिमालय कंपनी का CEO कौन है?

Himalaya के सीईओ Philipe Haydon है और 2007 से CEO पद पर काम कर रहे है.

Leave a Comment