देखिये एयर इंडिया का मालिक कौन है और एयर इंडिया किसकी कंपनी है यदि आप Air India से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
एयर इंडिया का मालिक कौन है
एयर इंडिया का मालिक एयर इंडिया लिमिटेड कंपनी है जिसे भारत सरकार ऑपरेट करती है और इसकी शुरुआत करने वाले व्यक्ति जे.आर.डी टाटा है. Air India की शुरुआत 1930 में की गई थी. इस समय 100+ से भी ज्यादा जगहों के लिए देश और विदेश में फ्लाइट रवाना होती है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
एयर इंडिया का मुख्यालय कहाँ है?
इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है.
-
Air India की स्थापना कब हुई थी?
एयर इंडिया की स्थापना 1930 में जे.आर.डी टाटा ने की थी.
-
एयर इंडिया किस देश की कंपनी है?
यह भारत की एयरलाइन्स कंपनी है जिसकी शुरुआत J. R. D. Tata ने 1930 में की थी.
-
Air India का ओनर कौन है?
इसका मालिक Air India Limited कंपनी है जो गवर्मेंट द्वारा संचालित है और इसकी शुरुआत करने वाले J. R. D. Tata है.
-
एयर इंडिया का CEO कौन है?
Air India के सीईओ प्रदीप सिंह खरोला है और ये 27 नवम्बर 2017 से इस पद पर कार्य कर रहे है. इससे पहले कृष्णामूर्ति श्यामसुंदर इस पद पर थे जो मार्च 2014 से काम कर रहे थे.