देखिये टाटा स्काई का मालिक कौन है और टाटा स्काई किस देश की कंपनी है यदि आप Tata Sky Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
टाटा स्काई का मालिक कौन है
Tata Sky के मालिक रतन टाटा है. इन्होंने इस कंपनी की शुरुआत 10 अगस्त 2006 में की थी टाटा स्काई में टाटा संस के साथ साथ दो अन्य कंपनियों की भी मामूली हिस्सेदारी है जिनका नाम दी वॉल्ट डिस्नी कंपनी और टेमासेक होल्डिंग्स है. Tata Sky एक काफी बड़ा नेटवर्क है जिसका इस्तेमाल पुरे भारत में खूब किया जाता है यदि कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या देखी जाये तो इसमें करीब 1500 कर्मचारी काम करते है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
टाटा स्काई का मुख्यालय कहां है?
कंपनी का मुख्यालय सांताक्रूज, मुंबई, महारास्ट्र में है.
-
Tata Sky की स्थापना कब हुई?
टाटा स्काई की स्थापना 10 अगस्त 2006 में की गई थी.
-
टाटा स्काई किस देश की कंपनी है?
यह भारत का एमपीईजी-4 डिजिटल प्रौद्योगिकी और प्रत्यक्ष प्रसारण उपग्रह सेवा प्रदाता है.
-
Tata Sky का ओनर कौन है?
इस कंपनी के ओनर रतन टाटा है क्योंकि इसे टाटा ग्रुप द्वारा शुरू किया गया था.
-
टाटा स्काई का CEO कौन है?
Tata Sky के सीईओ हरित नागपाल है और ये अगस्त 2010 से इस पद पर कार्य कर रहे है.
यह भी पढ़े: