देखिये डिश टीवी का मालिक कौन है और डिश टीवी किस देश की कंपनी है यदि आप Dish TV Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
डिश टीवी का मालिक कौन है
Dish TV के मालिक वीडियोकॉन ग्रुप और एस्सेल ग्रुप है. डिश टीवी की शुरुआत जी ग्रुप द्वारा 2 अक्टूबर 2003 में की गई थी यह एक भारतीय सीधा प्रसारण उपग्रह सेवा प्रदाता है. इस कंपनी की डिश सर्विस का इस्तेमाल करके लोग अपने घर में इसे लगवाकर सॅटॅलाइट की सहायता से टीवी चैनलों के माध्यम से देश और विदेश की न्यूज़ व एंटरटेनमेंट के लिए मूवीज और अन्य प्रोग्राम देख सकते है. Dish TV भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला नेटवर्क है जिसे Zee Group द्वारा मैनेज किया जाता है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
डिश टीवी का मुख्यालय कहां है?
कंपनी का मुख्यालय नॉएडा , उत्तर प्रदेश में है.
-
Dish TV की स्थापना कब हुई?
डिश टीवी की स्थापना 2 अक्टूबर 2003 में हुई थी और इसे शुरू करना वाला भारत का सबसे बड़ा टीवी चैनल जी ग्रुप द्वारा की गई थी.
-
डिश टीवी किस देश की कंपनी है?
यह भारत का सीधा प्रसारण सेवा प्रदाता है.
-
Dish TV का ओनर कौन है?
इस कंपनी का ओनर जी ग्रुप, वीडियोकॉन ग्रुप और एस्सेल ग्रुप है.
-
डिश टीवी का CEO कौन है?
Dish TV के सीईओ अनिल दुआ है और ये 17 मई 2017 से इस पद पर कार्य कर रहे है.
यह भी पढ़े: