ट्विटर का मालिक कौन है – Twitter Ka Malik Kaun Hai

देखिये ट्विटर का मालिक कौन है और ट्विटर किस देश की कंपनी है यदि आप Twitter से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

ट्विटर का मालिक कौन है

Twitter के मालिक जैक डोर्सी, बिज़ स्टोन, नूह ग्लास और इवान विलियम्स है. इन्होंने ट्वीटर की शुरुआत 21 मार्च 2006 को सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया, अमेरिका से की थी यह एक सोशल नेटवर्किंग साईट है जिसे दुनियाभर में काफी इस्तेमाल किया जाता है. अगर Twitter के यूजर्स की बात की जाये तो इसके करीब 350 मिलियन एक्टिव यूजर्स है जिसमें सबसे ज्यादा बड़ी सेलेब्रिटी और राजनीति लोग है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. ट्विटर का मुख्यालय कहां है?

    सोशल साईट ट्विटर का मुख्यालय San Francisco, California, United States में है.

  2. Twitter की स्थापना कब हुई?

    ट्विटर की स्थापना 21 मार्च 2006 को अमेरिका से की गई थी.

  3. ट्विटर किस देश की कंपनी है?

    यह अमेरिका की माइक्रोब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग साईट है.

  4. Twitter का ओनर कौन है?

    इस सोशल साईट का ओनर Jack Dorsey, Biz Stone, Noah Glass, Evan Williams है.

  5. ट्विटर का CEO कौन है?

    Twitter के सीईओ जैक डोर्सी है और ये इसके फाउंडर भी है.

यह भी पढ़े:

इंटरनेट का मालिक कौन है

जोश ऐप का मालिक कौन है

Leave a Comment