इंटरनेट का मालिक कौन है – Internet Ka Malik Kaun Hai

देखिये इंटरनेट का मालिक कौन है और इन्टरनेट की खोज किसने की थी यदि आप Internet से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

इंटरनेट का मालिक कौन है

अगर बात की जाये इन्टरनेट के ओनरशिप की तो इसका वैसे तो कोई भी मालिक नहीं है परन्तु 1969 में टिम बर्नर्स ली ने शुरू किया था. ICANN (Internet Corporation for Assigned Names and Numbers) यह नॉन प्रॉफिट कंपनी अमेरिका में स्थित है जो डोमेन यानि साईट के नाम प्रदान करती है और काफी बार यह कहा जाता है की इस पर अमेरिका का एकाधिकार है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है. हाँ काफी सारी सरकारें यह चाहती है की इन्टरनेट हमारे नियंत्रण में रहे लेकिन इसमें किसी भी एक व्यक्ति या देश का नियंत्रण नहीं है.

इन्टरनेट का अविष्कार एक विशेष व्यक्ति या कंपनी द्वारा नहीं किया गया है जो भी इन्टरनेट आज आप इस्तेमाल करते है और जितनी भी इन्टरनेट प्रदान करने वाली कंपनियाँ है वो एक इन्टरनेट को चलाने का जरिया है ना की उनका मालिकाना हक़ है. Internet विश्व का नेटवर्क सिस्टम है जिसका इस्तेमाल आज लगभग पूरी दुनिया के व्यक्ति करते है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. इन्टरनेट कब शुरू हुआ था?

    नेट की शुरुआत 1969 में की गई थी.

  2. Internet किसने बनाया था?

    इन्टरनेट की खोज टिम बर्नर्स ली ने की थी.

  3. इन्टरनेट कहाँ से आता है?

    यह विश्व स्तरीय नेटवर्क सिस्टम है जिसे सर्वर के माध्यम से कनेक्ट करके विभिन्न कंपनियों द्वारा इन्टरनेट सेवाएँ प्रदान की जाती है.

  4. Internet का ओनर कौन है

    इसका ओनर कोई एक व्यक्ति नहीं है लेकिन वैसे इन्टरनेट की खोज करने का श्रेय Tim Berners Lee को जाता है. जो एक कंप्यूटर वैज्ञानिक है इनका जन्म 8 जून 1955 को लंदन, यूनाइटेड किंगडम में हुआ था.

  5. टिम बर्नर्स ली ने किसकी खोज की थी?

    इन्होंने WWW, URL और इन्टरनेट जैसी कई टेक्नोलॉजी की खोज की थी?

यह भी पढ़े:

जोश ऐप का मालिक कौन है

टाटा कंपनी का मालिक कौन है

Leave a Comment