देखिये फ्लिपकार्ट का मालिक कौन है और फ्लिपकार्ट किस देश की कंपनी है यदि आप Flipkart Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
फ्लिपकार्ट का मालिक कौन है
Flipkart कंपनी के मालिक वाल्टन फैमिली है. क्योंकि फ्लिप्कार्ट को अमेरिका की वालमार्ट कंपनी ने साल 2018 16 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था. इससे पहले इसके ओनर सचिन बंसल व बिन्नी बंसल थे जो की फ्लिप्कार्ट के फाउंडर भी है. लेकिन अब इसकी ओनरशिप अमेरिकी कंपनी वालमार्ट के पास है.
सभी को पता है की फ्लिप्कार्ट एक काफी अच्छी ऑनलाइन शॉपिंग साईट है जिस पर हर भारतीय विश्वास करते है लेकिन अभी भी बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है परन्तु अब यह भारत की नहीं बल्कि अमेरिका की कंपनी बन चुकी है. Flipkart की शुरुआत अक्टूबर 2007 में बैंगलोर से की गई थी और इसे शुरू करने वाले दो भारतीय व्यक्ति है जिनके नाम Sachin Bansal और Binny Bansal है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
फ्लिपकार्ट कंपनी का मुख्यालय कहां है?
कंपनी का मुख्यालय बैंगलोर, कर्नाटक, भारत में है.
-
Flipkart की स्थापना कब हुई?
फ्लिप्कार्ट की स्थापना अक्टूबर 2007 में बैंगलोर में की गई थी.
-
फ्लिपकार्ट किस देश की कंपनी है?
यह अमेरिका की ऑनलाइन शॉपिंग साईट है.
-
Flipkart का ओनर कौन है?
इस कंपनी के ओनर Sam Walton है जो वालमार्ट के फाउंडर है परन्तु इनके बाद इस कंपनी को इनकी फैमिली देख रही है.
-
फ्लिपकार्ट का CEO कौन है?
Flipkart के सीईओ Kalyan Krishnamurthy है और ये जनवरी 2017 से इस पद पर कार्य कर रहे है.
यह भी पढ़े: