स्टार टीवी के मालिक कौन है – Star Tv Ka Malik Kaun Hai

देखिये स्टार टीवी के मालिक कौन है और स्टार टीवी किस देश का चैनल है यदि आप Star TV से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

स्टार टीवी के मालिक कौन है

स्टार टीवी के फाउंडर Richard Li है इनका जन्म 8 नवम्बर 1966 को ब्रिटिश होन्ग कोंग में हुआ था और स्टार टीवी चैनल की शुरुआत 1 अगस्त 1990 को की गई थी और हमारी रिसर्च के अनुसार कुछ समय बाद इसे स्टार इंडिया ने खरीद लिया था और अब इसकी मालिकी The Walt Disney Company India के पास है जो की Star India की पैरेंट कंपनी है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. स्टार टीवी का मुख्यालय कहाँ है?

    इसका मुख्यालय भारत के महारास्ट्र राज्य के मुंबई शहर में है.

  2. Star TV चैनल की स्थापना कब हुई थी?

    स्टार टीवी की स्थापना 1 अगस्त 1990 में होन्ग कोंग से हुई थी.

  3. स्टार टीवी किस देश की कंपनी है?

    इसकी शुरुआत Hong Kong में हुई थी उस समय यह इंग्लिश चैनल था लेकिन बाद में इसे स्टार इंडिया ने खरीद लिया जिसके बाद यह भारत देश का न्यूज़ चैनल बन गया लेकिन अब भी यह चैनल कुछ एशियन कंट्री में चलता है.

  4. Star TV का ओनर कौन है?

    इसकी ओनरशिप The Walt Disney Company India के पास है और यह स्टार इंडिया का ही हिस्सा है.

  5. स्टार टीवी के CEO कौन है?

    Star TV चैनल के सीईओ उदय शंकर है जो की अक्टूबर 2007 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

Leave a Comment