इंडिया टुडे का मालिक कौन है – India Today Ka Malik Kaun Hai

देखिये इंडिया टुडे का मालिक कौन है और इंडिया टुडे किस देश का न्यूज़ चैनल है यदि आप India Today से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

इंडिया टुडे का मालिक कौन है

इंडिया टुडे के मालिक अरूण पूरी और मधु त्रेहान है इन दोनों ने मिलकर इस न्यूज़ चैनल की शुरुआत 1975 में इंग्लिश मैगज़ीन से की थी उस समय यह अंग्रेजी भाषा में मैगज़ीन प्रदान करती थी लेकिन बाद में इसने कई अन्य न्यूज़ चैनल भी शुरू किये जो सभी चैनल Living Media के अंदर आते है. India Today भी इसी कंपनी का हिस्सा है यह एक काफी बड़ा न्यूज़ नेटवर्क है जो अलग अलग भाषाओँ में अलग अलग न्यूज़ चैनल के माध्यम से न्यूज़ प्रदान करता है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. इंडिया टुडे का मुख्यालय कहाँ है?

    इसका मुख्यालय नॉएडा,उत्तर प्रेदश में है.

  2. India Today न्यूज़ चैनल की स्थापना कब हुई थी?

    इसकी स्थापना 1975 में हुई थी.

  3. इंडिया टुडे किस देश का न्यूज़ चैनल है?

    यह भारत इंग्लिश न्यूज़ चैनल है जो आज विभिन्न भाषाओँ में देश और विदेश की न्यूज़ प्रदान करता है.

  4. India Today चैनल का ओनर कौन है?

    इसके मालिक Aroon Purie और Madhu Trehan है.

  5. इंडिया टुडे का CEO कौन है?

    India Today के सीईओ अरुण पूरी है जो इस चैनल के मालिक भी है.

Leave a Comment