देखिये एयर एशिया का मालिक कौन है और एयर एशिया किस देश की कंपनी है यदि आप Airasia से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
एयर एशिया का मालिक कौन है
एयर एशिया का मालिक टोनी फेर्नान्देस है. इस एयरलाइन्स की शुरुआत Tony Fernandes और DRB-HICOM कंपनी ने मिलकर 20 दिसम्बर 1993 में की थी. Air Asia मलेशिया की बड़ी एयरलाइन्स कंपनी है जो 25 से भी ज्यादा देशों में 165 से भी ज्यादा लोकेशन पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
एयर एशिया का मुख्यालय कहाँ है?
इसका मुख्यालय नजदीक कुला लुम्पुर, मलेशिया में है.
-
Air Asia की स्थापना कब हुई थी?
एयर एशिया की स्थापना 20 दिसम्बर 1993 में मलेशिया से हुई थी जो आज 25 से भी ज्यादा देशों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है.
-
एयर एशिया कहाँ की कंपनी है?
यह मलेशिया की एयरलाइन्स कंपनी है और इसने भारत में अपनी सेवाएं 28 मार्च 2013 में शुरू की थी जिसका नाम AirAsia India है.
-
Air Asia का ओनर कौन है?
इसके मालिक Tony Fernandes और DRB-HICOM कंपनी है. टोनी फेर्नान्देस ने डीआरबी हाईकॉम कंपनी के साथ मिलकर इस एयरलाइन्स की शुरुआत की थी. इनका जन्म 30 अप्रैल 1964 में Kuala Lumpur, Malaysia में हुआ था.
-
एयर एशिया का CEO कौन है?
AirAsia के सीईओ Tony Fernandes है. और ये दिसम्बर 2001 से इस पद पर कार्य कर रहे है.