गोएयर का मालिक कौन है – GoAir Ka Malik Kaun Hai

देखिये गोएयर का मालिक कौन है और गोएयर देश की कंपनी है यदि आप GoAir से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

गोएयर का मालिक कौन है

गोएयर का मालिक जेहंगिर वाडिया है इन्होने इस एयरलाइन्स की शुरुआत 2005 में की थी. यह भारत की 5वीं सबसे बड़ी एयरलाइन्स है इसका मार्किट शेयर करीब 9% का है. GoAir करीब 38 जगहों के लिए अपनी एयरलाइन्स सेवा प्रदान करती है. इसकी पैरेंट कंपनी वाडिया ग्रुप है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. गोएयर का मुख्यालय कहाँ है?

    इसका मुख्यालय महारास्ट्र के मुंबई शहर में है.

  2. GoAir की स्थापना कब हुई थी?

    गोएयर की स्थापना 2005 में मुंबई से हुई थी.

  3. गोएयर किस देश की कंपनी है?

    यह भारत की कंपनी है इसे शुरुआत करने वाले जेहंगीर वाडिया मुंबई, महारास्ट्र के रहने वाले है इनका जन्म 1974 में मुंबई शहर में हुआ था.

  4. Go Air का ओनर कौन है?

    इसके मालिक Jehangir Wadia है जिन्होंने इस एयरलाइन्स की शुरुआत की थी.

  5. गोएयर का CEO कौन है?

    GoAir के सीईओ Kaushik Khona है.

Leave a Comment