इंडिगो एयरलाइन्स का मालिक कौन है – Indigo Airlines Ka Malik Kaun Hai

देखिये इंडिगो एयरलाइन्स का मालिक कौन है और इंडिगो एयरलाइन्स किस देश की कंपनी है यदि आप Indigo Airlines से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

इंडिगो एयरलाइन्स का मालिक कौन है

इंडिगो का मालिक राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल है. इस एयरलाइन्स की शुरुआत 2005 में की गई थी. Indigo भारतीय Airlines है इसका डोमेस्टिक मार्किट शेयर करीब 60% का है. यदि इसकी सर्विस की बात करे तो यह काफी अच्छी सर्विस प्रदान करता है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. इंडिगो एयरलाइन्स का मुख्यालय कहाँ है?

    इसका मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा में है.

  2. Indigo Airlines की स्थापना कब हुई थी?

    इंडिगो की स्थापना 2005 में हुई थी.

  3. इंडिगो किस देश की एयरलाइन्स है?

    यह भारत की एयरलाइन्स है जिसका डोमेस्टिक मार्किट शेयर करीब 60% है.

  4. Indigo Airlines का ओनर कौन है?

    इसका मालिक Rahul Bhatia और Rakesh Gangwal है.

  5. इंडिगो का CEO कौन है?

    Indigo Airlines के सीईओ रोनो दुत्ता है और ये 24 जनवरी 2019 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

Leave a Comment