देखिये एबीपी न्यूज़ का मालिक कौन है और एबीपी न्यूज़ किस देश का चैनल है यदि आप ABP News से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
एबीपी न्यूज़ का मालिक कौन है
एबीपी न्यूज़ चैनल के मालिक अवीक सरकार है. इस चैनल की शुरुआत 1998 में स्टार न्यूज़ के नाम से की गई थी लेकिन साल 2012 में इसका नाम बदलकर ABP News रख दिया गया था तब से लेकर इसक नाम यही चल रहा है. यह भारत का हिंदी न्यूज़ चैनल है जिसका यूट्यूब चैनल और वेबसाइट भी है. यह अलग अलग राज्य या क्षेत्र के अनुसार कई भाषाओँ भी न्यूज़ प्रदान करता है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
एबीपी न्यूज़ का मुख्यालय कहाँ है?
इसका मुख्यालय उत्तरप्रदेश के नॉएडा के सेक्टर 60 में है.
-
ABP News की स्थापना कब हुई थी?
एबीपी न्यूज़ चैनल की स्थापना 1998 में हुई थी लेकिन उस समय यह Star News के नाम से जाना जाता था परन्तु साल 2012 में इसका नाम बदलकर ABP News रख दिया गया था.
-
एबीपी न्यूज़ किस देश का चैनल है?
यह भारत का हिंदी न्यूज़ टीवी चैनल है इसके अलावा ABP न्यूज़ की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल भी है जहाँ पर एरिया के अनुसार उन्हीं के भाषा में न्यूज़ दिखाई जाती है.
-
ABP News का ओनर कौन है?
इसके मालिक Aveek Sarkar है.
-
एबीपी न्यूज़ का CEO कौन है?
ABP News के सीईओ Avinash Pandey है.