एडिडास कंपनी का मालिक कौन है – Adidas Company Ka Malik Kaun Hai

देखिये एडिडास कंपनी का मालिक कौन है और एडिडास किस देश की कंपनी है यदि आप Adidas Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

एडिडास कंपनी का मालिक कौन है

Adidas के मालिक एडॉल्फ डास्लर है. इनका जन्म 3 नवम्बर 1900 को जर्मनी के हर्ज़ोजेनौराच नामक नगर में हुआ था और इनका देहान्त 6 सितम्बर 1978 में हुआ था. एडिडास काफी जाना पहचाना नाम है क्योंकि काफी लोगों को ज्यादातर इसी कंपनी के जूते पसंद आते है और जब भी लोगों को ब्रांडेड जूता पहनना होता है तो सबसे पहले इसी कंपनी का नाम आता है. इसके अलावा लुक व स्टाइल बात आती है तो भी एडिडास पीछे नहीं रहता है क्योंकि इनके शूज काफी स्टाइलिश होते है. Adidas की शुरुआत 18 अगस्त 1949 को जर्मनी में की गई थी.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. एडिडास कंपनी का मुख्यालय कहां है?

    कंपनी का मुख्यालय Herzogenaurach, Germany में है.

  2. Adidas की स्थापना कब हुई?

    एडिडास कंपनी की स्थापना 18 अगस्त 1949 में जर्मनी में की गई थी.

  3. एडिडास किस देश की कंपनी है?

    यह जर्मनी की शूज, सेंडिल व कपड़े बनाने वाली कंपनी है.

  4. Adidas का ओनर कौन है?

    इस कंपनी का ओनर Adolf Dassler है.

  5. एडिडास का CEO कौन है?

    Adidas के सीईओ Kasper Rorsted है और ये 1 अक्टूबर 2016 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

यह भी पढ़े:

पेटीएम का मालिक कौन है

मिंत्रा का मालिक कौन है

Leave a Comment