मिंत्रा का मालिक कौन है – Myntra Ka Malik Kaun Hai

देखिये मिंत्रा का मालिक कौन है और मिंत्रा किस देश की कंपनी है यदि आप Myntra Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

मिंत्रा का मालिक कौन है

Myntra का मालिक फ्लिप्कार्ट है और इसकी ओनरशिप वाल्टन फॅमिली के पास है. क्योंकि फ्लिप्कार्ट को वालमार्ट ने खरीद लिया था रियलिटी में फ्लिप्कार्ट के फाउंडर सचिन बंसल व बिन्नी बंसल है परन्तु अब यह वालमार्ट की सहायक कंपनी है वालमार्ट के संस्थापक सैम वाल्टन थे.

जिस तरह वालमार्ट ने फ्लिप्कार्ट को ख़रीदा था उसी तरह मिंत्रा को भी 2014 में फ्लिप्कार्ट के मालिक सचिन बंसल व बिन्नी बंसल ने 2000 करोड़ रुपए खरीद लिया था जिसके बाद मिंत्रा ऑनलाइन शॉपिंग ऐप फ्लिप्कार्ट की सहायक कंपनी बन गई थी. Myntra की शुरुआत 2007 में मुकेश बंसल, विनीत सक्सेना और आशुतोष लवानिया द्वारा की गई थी.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. मिंत्रा कंपनी का मुख्यालय कहां है?

    कंपनी का मुख्यालय बैंगलोर, कर्नाटक, भारत में है.

  2. Myntra की स्थापना कब हुई?

    मिंत्रा की स्थापना साल 2007 में मुकेश बंसल, विनीत सक्सेना और आशुतोष लवानिया द्वारा की गई थी.

  3. मिंत्रा किस देश की कंपनी है?

    यह भारत की ऑनलाइन शॉपिंग साईट व ऐप है परन्तु जब से इसकी मूल कंपनी फ्लिप्कार्ट को वालमार्ट ने ख़रीदा है तब से यह एक अमेरिकन कंपनी बन चुकी है.

  4. Myntra का ओनर कौन है?

    इस कंपनी का ओनर Flipkart कंपनी है.

  5. मिंत्रा का CEO कौन है?

    Myntra के सीईओ Amar Nagaram है और ये जनवरी 2019 से इस पद पर कार्य कर रहे है.

यह भी पढ़े:

टोयोटा कंपनी का मालिक कौन है

अशोक लेलैंड कंपनी का मालिक कौन है

Leave a Comment